जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- जमशेदपुर। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिला महासचिव दिनेश महतो ने बहरागोड़ा प्रखंड के बहुलिया पंचायत के पचांडो गांव में पेयजल समस्या को लेकर शनिवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि पचांडों में पीने के पानी का कोई उचित साधन नहीं है। गांव में जितने भी चापाकल हैं, उनमें लाल आयरन युक्त पानी आता है। जिसके कारण गांववासी यहां अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। यह सिलसिला करीब 40 वर्षों से चला आ रहा है। इसकी वजह से इस गांव की लगभग 2000 की आबादी बाहर से पानी लाकर पीने को विवश है। इसलिए दिनेश महतो ने जल्द से जल्द पचांडो गांव के पानी की जांच कराकर वहां डीप बोरिंग करवा कर गुणवत्ता युक्त पानी की आपूर्ति का आग्रह किया है। ऐसा होने से इस भीषण गर्मी में लोगों को इस बड़ी समस्या से राहत मिल सके...