घाटशिला, सितम्बर 21 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के केशरदा गांव में बीणापानी क्ल्ब की ओर से भूमिज समाज के युवा खिलाड़ियों के लिए शनिवार को रात्रि कालीन फूटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने फूटबाॅल पर किक मार कर टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि फुटबॉल इस क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय खेल है। उन्होंने सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। डॉ गोस्वमी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे युवा खिलाड़ी खेल के मैदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने युवाओं से नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने क...