घाटशिला, अक्टूबर 10 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा में एक समय सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा भारत कल्याण मंडप इन दिनों उपेक्षा का शिकार होकर अपना अस्तित्व खो रहा है। प्रखंड क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी विश्रामालय के निकट स्थित यह मंडप घनी झाड़ियों से घिर गया है और उचित रखरखाव के अभाव में इसकी हालत बद से बदतर होती जा रही है।वर्ष 2009 में 11 जून को उद्घाटन हुए इस भवन का निर्माण राज्यसभा सांसद डॉ. एस एस अहलुवालिया के कार्यकाल में संसद निधि से हुआ था। लेकिन अब आलम यह है कि भवन की खिड़कियों के शीशे और छत के छज्जे धीरे-धीरे टूट रहे हैं। भवन का ढांचा जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुँच रहा है जिससे मंडप के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने इस स्थिति पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उनका कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारी और जनप्रति...