घाटशिला, अगस्त 13 -- बहरागोड़ा। मंगलवार को बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकारी विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए स्वीकृत 1549 साइकिल वितरण का शुभारंभ विधायक समीर महंती ने विद्यार्थियों के बीच वितरण किया। इस अवसर पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि पठन-पाठन हमारा मौलिक अधिकार है। राज्य सरकार की सोच है कि बेहतर शिक्षा के लिए किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न न हो। साथ ही बच्चों को शिक्षित करने के लिए सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। वहीं दूर दराज से आने वाले बच्चों को साइकिल से आने से समय की बचत होगी। सरकारी विद्यालय में बेहतर शिक्षा व्यवस्था देने के लिए सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही है। इसका लाभ सभी विद्यार्थियों तक पहुंचना है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचलाधिकारी राज...