घाटशिला, अगस्त 29 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के करकट्टा गांव में दादा होटल के समीप एनएच-18 पर बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाइक में अवैध रूप से ले जा रहे 19 किलोग्राम डोडा बरामद किया। इसके साथ ही बड़शोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा गांव निवासी अतुल कुंवर (उम्र 42) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में गुरुवार को बहरागोड़ा थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र में लगातार नशा मुक्ति व नशा में नियंत्रण को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी को लेकर क्षेत्र में लगातार नशीले पदार्थों के खिलाफ छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...