घाटशिला, दिसम्बर 13 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मोड़ अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के समीप एनएच-18 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोहनपुर गांव निवासी रवि नायेक (52) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल घटनास्थल से उठाकर बहरागोड़ा सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को रवि नायेक जागधा गांव से अपने घर मोहनपुर लौट रहा था। जब वे पीडब्ल्यूडी चौक पर पैदल सड़क पार कर रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। वहीं उपस्थित लोगों ने त्वरित पहल करते हुए घायल को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचा...