घाटशिला, अगस्त 6 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा के पाटपुर स्थित मुख्यमंत्री सारथी योजना से संचालित निर्माण सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित स्किल ट्रेनिंग सेंटर मंगलवार को राजकीय शोक घोषित होने के बावजूद भी संचालित किया जा रहा था। केंद्र में विद्यार्थियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद इसकी सूचना कांग्रेस के युवा नेता विक्रम सिंह चौहान को मिली, जिस पर उन्होंने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना देकर सेंटर पर कारवाई करने का आग्रह किया। जिसपर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए बहरागोड़ा अंचलअधिकारी समेत पुलिस बल को ट्रेनिंग सेंटर पर भेजा गया। अंचल अधिकारी द्वारा सेंटर पर जाकर जांच कर सेंटर को बंद करवाया गया। इधर, अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा ने पूरे केंद्र का भ्रमण कर केंद्र ...