घाटशिला, जुलाई 30 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की मौदा पंचायत स्थित पानिजा तालाब में सोमवार शाम को नहाने के दौरान गहरी खाई में डूबकर युवक गुरबा मुंडा (उम्र 33 वर्ष) का मौत हो गयी। शव तालाब से मंगलवार को बरामद किया गया। वहीं, शव पानी में डूबने के कारण फूलने के बाद सतह पर दिखाई दिया। जिसके बाद प्रशासन की देखरेख में ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को कुछ ग्रामीणों के साथ गुरबा मुंडा तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल पाया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा काफी प्रयास के बावजूद उसे तालाब के पानी से निकला नहीं जा सका। मंगलवार को सुबह से ही ग्रामीण और प्रशासन की टीम शव की तलाश में जुटे हुए थे। जब पानी में उसका शव तैरता...