घाटशिला, नवम्बर 9 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा समेत जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे पांच पीड़ित परिवारों को सांसद विद्युतवरण महतो की त्वरित पहल के कारण मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत बड़ी आर्थिक सहायता मिली। सांसद महतो के प्रयासों से इन परिवारों को इलाज के लिए आवश्यक राशि शीघ्रता से उपलब्ध हो पाई, जिससे उनका समुचित इलाज संभव हो सका। वहीं मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के लाभार्थियों में बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत के बेनासोली गांव निवासी स्वप्न मंडल का परिवार भी शामिल है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य सरिता मंडल के पति स्वप्न मंडल की बेहतर चिकित्सा के लिए 4,80,400 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें परिवार के सदस्यों ने भावुक होकर बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वे स्वपन...