घाटशिला, अगस्त 6 -- बहरगोड़ा। माटिहाना-चाकुलिया मुख्य सड़क पर धरमपुर पुलिया के पास एक तेज़ रफ्तार बाइक फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति गिरकर घायल हो गए। इनमें से बाइक चालक पानिबांका निवासी दिलीप नायक, सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा के लिए 108 और 102 नंबरों पर कॉल किया, लेकिन दोनों नंबरों पर संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद लोगों ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता कलन महतो को सूचना दी। सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय थाना प्रभारी व बहरागोड़ा अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी से बात कर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया। कलन महतो ने कहा एम्बुलेंस सेवा संचालित करने वाली निजी कंपनी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। घटनास्थल ...