घाटशिला, अगस्त 10 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। शनिवार को बड़शोल थाना के समीप एनएच-49 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें खेड़ुवा गांव निवासी बिरेन खिलाड़ी (उम्र 45) व पत्नी अनुपमा खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, उनकी दस वर्षीय इकलौती बेटी अन्नपूर्णा खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की माता पिता की भी अभी स्थिती नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बिरेन अपने परिवार संग ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर हल्दीपोखर जा रहे थे। तभी खड़गपुर से जमशेदपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही ट्रक (डब्लूबी-33एफ-3612) ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दुर्घटना के बाद बड़शोल थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव, एएसआई कुलदीप ठाकुर ने...