घाटशिला, नवम्बर 18 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए अलाव ताप रही एक महिला बीना बेरा (36) झुलस गयी। यह घटना बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के पाठपुर गांव की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीना अपने घर में अलाव के पास बैठकर आग ताप रही थी। इस दौरान उसकी साड़ी का एक हिस्सा अनजाने में अलाव की चपेट में आ गया और उसमें आग पकड़ ली। जब तक महिला कुछ समझ पाती आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं और देखते ही देखते बीना गंभीर रूप से झुलस गईं। महिला की चीखने-चिल्लाने की आवाज़ सुनकर परिजन तुरंत अलाव के पास पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। इसके बाद आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और झुलसी हुई महिला को इलाज के लिए बहरागोड़ा सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए महिला को पीआर ए...