घाटशिला, अगस्त 3 -- बहरागोड़ा। शनिवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय के बीएड संकाय में प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा के आग्रह से बहरागोड़ा के फायर कर्मचारि शिव शंकर यादव के द्वारा सहयोगी गौतम कुमार एवं लोबिन मरांडी ने अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम सह मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उन्होंने बीएड के विद्यार्थियों को खाना बनाते समय आग लगने के बाद डरने की वजह समझदारी से आग बुझाने के तरीकों को बतलाया। उन्होंने खाना बनाते समय बर्तन में आग लगने, सिलेंडर में आग लगने, किसी वस्तु में आग लगने से गिला कपड़ा का प्रयोग,बाल्टी के प्रयोग एवं आग बुझाने के यंत्र के प्रयोग को मॉक ड्रिल के माध्यम से बतलाया। इस मॉक ड्रिल में बीएड के प्रथम वर्ष सत्र 2024 - 26 एवं बीएड तृतीय सेमिस्टर सत्र 2023 - 25 के विद्यार्थियों ने भाग लेकर मॉक ड्रिल के माध्यम से आग बुझाने के तरीकों की जानकारी...