घाटशिला, सितम्बर 4 -- बहरागोड़ा । गुरुवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसे में किराना दुकानदार की मौत हो गई। घटना बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के पास शाखा मैदान स्थित किराना दुकान की है। मृतक की पहचान जयंत दास (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जयंत स्टोर नामक किराना दुकान चलाते थे।जानकारी के मुताबिक, जयंत दास अपनी दुकान में रखे फ्रिज में सामान रख रहे थे। इसी दौरान उनका हाथ बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बारीपदा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।उनकी मौत की खबर फैलते ही परिवार, आस-पड़ोस और ग्राहकों में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग उन्हें मिलनसार और व्यवहारकुशल ...