घाटशिला, सितम्बर 24 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया श्री श्री सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा इस वर्ष लगभग 5 लाख की लागत से पंडाल बनाया जा रहा है।उक्त अनोखी आकर्षित पांडाल आदिम सम्भता से आधुनिक सम्भता पांडाल की थीम से बनाया गया है। इस पंडाल के माध्यम से मनुष्य के जीवन यापन को दिखाया गया है। पंडाल के निर्माण में प्लाइवुड, कांच, लकड़ी, बांस, कपड़ा समेत अन्य सामान का उपयोग हो रहा है। उक्त पांडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिला का रहने वाला प्रदीप नामता उर्फ बिल्लू और उनकी पूरी टीम के द्वारा किया गया है। बताया गया की पंडाल निर्माण तकरीबन एक महीना से किया जा रहा है। कारीगर बिल्लू नामता पहले पश्चिम बंगाल के कई जगह पर अपने कलाकृति दिखा चुके है। पिछले बार झाड़ग्राम के गिधनी में तकरीबन 15 हजार मिट्टी की हांडी से ...