घाटशिला, जुलाई 4 -- बहरागोड़ा।शुक्रवार को बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में मनरेगा, आवास व 15वीं वित्त संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिसमें बीडीओ ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उक्त समीक्षा बैठक में सभी बीपीओ,कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, जीआरएस उपस्थित थे। उन्हें ससमय सभी योजनाओं से संबंधित लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में वर्षा से क्षतिग्रस्त मकान,पुल पुलिया इत्यादि संबंधी रिपोर्ट अभिलेख जिला को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 संबंधी कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें संबंधित विभाग के 300 जल सहिया को निर्देशित किया गया कि सफाई,नाली जाम इत्यादि समस्या का निदान श्रमदान कर लोगों को जागरूक किया जाए ताकि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो।एनएच क...