घाटशिला, अक्टूबर 8 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खांडामौदा गांव के लक्ष्मी नारायण गोला समाज की ओर से तीन दिवसीय मां लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया। जीसमें बुधवार को अंतिम दिवस पर पुजारी विनय रथ के द्वारा वैदिक रूप से पूजा पाठ कर हवन किया गया। पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ इकट्ठा हुई। महिलाओं ने भक्ति भाव से माता लक्ष्मी के समक्ष पूजा अर्चना कर तथा माथा टेक कर घर की खुशियाली व सुख समृद्धि के लिए कामना की। ततपश्चात पूजा के बाद माता लक्ष्मी की कलश विसर्जन की गई।मौके पर लक्ष्मी नारायण गोला समाज के द्वारा ग्रामीणों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण गोला समाज के मोतीलाल महापात्र, शिव शंकर माइती,धीरेंद्र माइती,सोना महापात्र,नीना माइती,भूदेव माइती, हरेंद्र माइती,भगवान माइती, विश्वजीत मा...