बहराइच, अक्टूबर 18 -- नानपारा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में उम्र कैद की सजा पूरी करके लौटे अधेड़ की हत्या रंजिश में की गईथी। परिजनों की दी नामजद तहरीर में एक आरोपी सूफियान पुत्र इंसान अली है। इंसान अली की हत्या में ही अधेड़ शहबूब अली को उमग्रकैद की सजा हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक इंसान अली की हत्या के समय सूफियान महज ढाई साल का था। 25 साल बाद उसने अपने पिता की हत्या का बदला लिया हालांकि पुलिस के हत्थे अभी तीनों आरोपी नहीं चढ़े हैं। दबिश दी जा रही है। शुक्रवार को नमाज अदा करके लौटे फुलवरिया गांव निवासी शहबूब अली को हमलावरों ने धारदार हथियार से मार डाला था। इस मामले में मृतक के बेटे पीड़ित की तरफ से दी तहरीर में तीन को नामजद किया गया है। इनमें सूफियान पुत्र इंसान अली, नकछेद और मेराज डीजे पुत्र अज्ञात शामिल हैं। तीनों आरोपी ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.