बहराइच, सितम्बर 21 -- बहराइच। 23 सितम्बर को दशम आयुर्वेद दिवस मनेगा। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष कार्ययोजना पर चर्चा की गई। सीडीओ ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ. सरोज शंकर राम को निर्देश दिया कि मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका से सामंजस्य स्थापित करते हुए आयुर्वेद चिकित्सा के प्रचार-प्रसार हेतु जनभागीदारी सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...