बहराइच, नवम्बर 17 -- मिहींपुरवा। कौड़ियाला नदी में भरथापुर में हुए नाव हादसे में अभी भी तीन लापता लोगों का सुराग नहीं मिला है। 21 वें दिन भी तलाश जारी रही। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जब तक लोग बरामद नहीं होते तब तक खोज जारी रहेगी। बताया जा रहा है कि लापता लोगों में अभी दो बच्चों और एक व्यक्ति की तलाश हो रही है। सोमवार को भी लापता लोगों की खबर मिलने की आस में कौड़ियाला नदी तट पर ग्रामीण पहुंचे, लेकिन शाम को मायूस लौट गए। पीएसी और स्थानीय पुलिस की टीम के साथ पूरे दिन गेरुआ नदी और कौड़ियाला नदी के किनारों पर तलाश अभियान चलाया। थाना अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि पीएसी टीम की पांच मोटर बोट रोजाना नदी में ग्रस्त कर रही हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खोज अभियान लगातार जारी रहेगा जब तक लापता लोगों का पता नहीं चल जाता।

हिंदी ...