बहराइच, सितम्बर 28 -- रुपईडीहा। शनिवार की रात 12 बजे एक युवक को स्मैक सहित एसएसबी व पुलिस टीम ने 18 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा आरएस रावत ने बताया कि दुर्गा प्रतिमाओं व चोरों की धमकियों के मद्देनजर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। जब यह दल इंडो नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 651/02 के पास पहुंचा तो भारतीय क्षेत्र से एक युवक नेपाल की ओर भाग रहा था। इसे लगभग नेपाल प्रवेश के पूर्व ही रोक लिया गया। तलाशी के दौरान इसके पैंट की जेब से 18 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसका अंतर्राष्ट्रीय मूल्य 20 लाख रुपये आंका गया है। पेट्रोलिंग में थाने के एसआई सूर्यभान, हे. का. अर्जुन प्रसाद मौर्य सहित एसएसबी के एएसआई स्वरूप सिंह, का. विश्वजीत कुमार अपने सहयोगियों के साथ गिरफ्तारी में शामिल रहे। युवक ...