बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के इंदिरा स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय जिलास्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन जीत के लिए खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अपने-अपने वर्गों में गुलशन, अभिषेक व विपिन ने तेज धावक का खिताब अपने नाम किया। अतिथियों ने ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर संवारने का सुझाव भी दिया। बालक व बालिका वर्ग के लिए आयोजित एथलेटिक्स खेलों में बाल वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सचिन, सत्यप्रकाश व गुलशन जबकि बालिका वर्ग में सुहानी, आलिया व उन्नति सिंह, 200मीटर में गुलशन, अभिषेक व मो. शाहरूख तथा आलिया, सुहानी व उन्नति सिंह, 400मीटर में अभिषेक, नरेन्द्र कुमार व विपिन चौहान तथा सफीना, वेनका रावत व रहीसा, 1...