बहराइच, अक्टूबर 11 -- बहराइच। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की रविवार को होने वाली परीक्षा की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने परीक्षा केन्द्रों की तैयारियों की जायजा लिया। प्रारंभिक परीक्षा-2025 जोकि जिले के 11 केन्द्रों पर होना प्रस्तावित है। जिसमें करीब 4320 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है, को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ परीक्षा केंद्रों - किसान पी कॉलेज और वैद्य भगवान मिश्र गांधी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास मार्ग, सीसीटीवी की स्थिति, फ्रिस्किंग प्वाइंट, बैठने की व्यवस्था, कंट्रोल रूम की सक्रियता एवं केंद्र व्यवस्थापक से समन्वय की स्थिति का भौतिक रूप से अवलोकन किया ।...