बहराइच, नवम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। सऊदी अरब में रोजगार को गए एक युवक की पत्नी नकाबपोश बाइक सवार युवक के साथ फरार हो गई। अपने साथ 10 वर्षीय बेटी को भी लेकर चली गई है। घर से नगदी और जेवरात ले जाने की बात कही जा रही है। महिला के जेठ ने थाने में एफआईआर कराई थी मगर अभी तक दोनों का पता नहीं चल सका है। मामला फखरपुर थाने के एक गांव का है। यहां की निवासी युवती का पति सऊदी अरब में रहकर मजदूरी कर रहा है। उसके 10 साल की बेटी भी है। गांव में ही परिवार के साथ रह रही थी। जानकारी के मुताबिक 20 नवम्बर की शाम लगभग 7:45 बजे एक नकाबपोश बाइक सवार आया। बाइक स्टार्ट करके घर के सामने खड़ा था। युवती अपनी बेटी के साथ घर से निकली। और बेटी के साथ बाइक पर बैठते ही युवक उसे लेकर चला गया। जेठ व अन्य लोग दौड़े। तब तक वह जा चुका था। युवती अपने साथ जेवर व नगदी भी ले ...