बहराइच, जनवरी 1 -- बाबागंज, संवाददाता । ब्लाक नवाबगंज में रिटायर हुए होमगार्डों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयर मैंन रूपईडीहा तथा चौकी इंचार्ज बाबागंज शिवेश शुक्ला रहे। सर्वप्रथम होमगार्ड कमांडेंट राजकुमार सिंह द्वारा आएं हुए अतिथियों एवं होमगार्डों को नववर्ष की बधाई दी। अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद रिटायर हुए जगदीश,मेंवा लालयादव,काशीराम,ओंकारनाथ सिंह,हरीश पाठक,ध्रुप राज वर्मा,को उपहार देकर विदाई दी गई। होमगार्ड संगठन के जिला अध्यक्ष हीरा लाल भास्कर, मीडिया प्रभारी रमाकांत श्रीवास्तव ने कहा की हम लोगों के साथ दोहरा रवैया किया जाता है। समान कार्य के लिए समान वेतन के आदेश के बावजूद सरकार और पुलिस विभाग हमसे काम तो बहुत लेती हैं। लेकिन हम अवैतनिक कार्य कर रहे हैं हमको वेतन नहीं दिया जाता है। इसलिए सरका...