बहराइच, सितम्बर 27 -- रिसिया। रिसिया कस्बे के पुराने थाना परिसर स्थित नवीन भवन में राम लीला का मंचन वृंदावन मथुरा की विपिन बिहारी रास मंडली के ओर से किया गया। सातवे दिन धनुष यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हुआ। रावण बाणासुर संवाद, रावण का राम के हाथ की रेखाएं भांप कर वनवास, पिता के निधन, सीता हरण, राम की ओर से रावणवध कर मोक्ष की भविष्यवाणी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...