बहराइच, सितम्बर 10 -- बहराइच। दीवानी न्यायालय परिसर में न्यायधीश सभाकक्ष में हिंदी विधि सप्ताह मनाने की रूपरेखा तय की गई।बैठक की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश एवं प्रतिष्ठान के मुख्य संरक्षक सत्येंद्र कुमार ने की। प्रतिष्ठान में सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रचार प्रसार और जिम्मेदारी सौपी गई। मीडिया प्रभारी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि उद्घाटन, संकल्प दिवस एवं निबंध विषय की घोषणा 14 सितंबर, विधि पुस्तकों, वाद पत्रों, प्रतिवाद पत्रों व निर्णयों की प्रदर्शनी 15 को, अधिकारीगण व अधिवक्ताओं की विधि शब्दावली प्रतियोगिता 16 को, तृतीय व चतुर्थ कर्मचारियों की श्रुतिलेख प्रतियोगिता व निबंध 17 को, विचार गोष्ठी 18 को, कवि सम्मेलन 19 को, सम्मान एवं पुरूस्कार वितरण समारोह 20 सितंबर को होगा। बैठक में संयोजक पवन कुमार शर्मा प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, सह ...