बहराइच, अप्रैल 19 -- तेजवापुर। बौंडी थाना क्षेत्र जिहुरा मरौचा गांव निवासी दीपक कुमार वर्मा ने अक्टूबर 2024 को हार्वेस्टर मशीन खरीदा था। फसल कटाई के दौरान मशीन तीन बार खराब हुई। बताया कि कंपनी के टोल फ्री नंबर व डीलर को इसकी जानकारी दी थी। 10 अप्रैल तक गेहूं कटाई की। इसके बाद मशीन खराब हो गई है। इंजीनियर आते हैं और देखकर चले जाते हैं, लेकिन मशीन नहीं बन रही है। शनिवार को कोर्ट के माध्यम से नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि यदि मशीन नहीं बनाई गई तो उसी पर बैठकर आत्मदाह कर लेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...