बहराइच, सितम्बर 8 -- बिछिया। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत फकीरपुरी गांव में रविवार की रात जंगल से निकलकर हाथियों के झुंड ने किसान खुशीराम का एक बीघा धान की फसल नष्ट कर दी। पेट्रोलिंग कर रहे गजमित्रों की टीम ने हांका लगाकर मेगाफोन के जरिए ग्रामीणों को अलर्ट करते हुए हाथियों को भगाया। गांव के करीब हाथियों के झुंड पहुंच जाने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। निशानगाड़ा वनक्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि टीम भेजकर नुकसान का आंकलन किया जाएगा। गजमित्रों कि टीम अलर्ट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...