बहराइच, नवम्बर 26 -- बहराइच, संवाददाता। हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान की थीम पर कलेक्ट्रेट, विकास भवन जिले भर में संविधान दिवस मनाया गया। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र तथा कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अपनाया गया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। यह एक लिखित दस्तावेज है जो सरकार और उसके संगठनों के मौलिक बुनियादी संहिता, संरचना, प्रक्रियाओं, शक्तियों, कर्तव्यों के साथ-साथ नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों का निर्धारण करने वाले ढांचे को निर्धारित करता है। किसी देश या संगठन का संविधान कानूनों की वह प्रणाली है जो औपचारिक रूप से लोगों के अधिका...