बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच, टीम। बाबागंज, विशेश्वरगंज व मिहींपुरवा के विद्यालयों में सोमवार को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा के गौरव और आत्म सम्मान की भावना जगाने, सरकारी स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में नैतिकता, अनुशासन और अच्छे संस्कारों के लिए छात्रों को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज की ओर से ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोइयों ने सामूहिक रूप से पांच संकल्प लिया। पूर्व वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार सिंह ने सभी को विद्यालय पर गर्व करना, समग्र विकास के लिए समर्पण, भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व जैसे पांच संकल्प दिलाया। विकासखंड मिहींपुरवा के प्राथमिक विद्यालय कंजीबाग...