बहराइच, अक्टूबर 1 -- बहराइच के टेपरहा ग्राम सभा के निंदूरपुरवा में छह लोगों की हत्याएं कहीं सामूहिक नरसंहार तो नहीं हैं। हालांकि ग्रामीण विजय मौर्या को ही कातिल मान रहे हैं। मगर फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जिस तरह से घर की गहनता से जांच पड़ताल की है और पुलिस की टीमों ने कई पड़ोसियों और परिवार के दूसरे सदस्यों को उठाया है, उससे मामला संदिग्ध भी हो सकता है। हालांकि पुलिस फिलहाल इसे विजय मौर्या की करतूत मान रही है। पुलिस और एसओजी की टीमें टोह लेने के लिए लगी हुई हैं। दरअसल जिस घर में यह घटना हुई है, उस घर में एक मेन दरवाजा है जिससे आवागमन होता था। दरवाजा अंदर जाकर एक आंगन में खुलता है। उसी में दो कमरे बने हुए हैं। बरामदा भी बना हुआ। एक दरवाजा भुसैले की ओर भी लगा है। भुसेले में आग लगी थी। ट्रैक्टर भी खड़ा था जिसके टायर दग गए थे। घर के आंगन की दीवा...