बहराइच, अक्टूबर 1 -- यूपी के बहराइच में हुए हत्याकांड ने सभी को दहलाकर रख दिया। घर से उठ रहे धुएं पर नजर जब पड़ोसियों की पहुंची तो वह दौड़ पड़े। इसी बीच मकान से धमाके की आवाज आई। इस पर गांव वालों ने पुलिस को फोन करके बुलाया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन जब घर का दरवाजा खोला गया तो अंदर के नजारे ने सभी को हिलाकर रख दिया। कमरे के एक टांड़ पर चार लोगों के शव पड़े थे। सभी को सीढ़ी लगाकर उतारा गया। इसके बाद दूसरे कमरे का दरवाजा खुला तो उसमें से दो बच्चों के शव अलग से मिले। इनमें दो बच्चे सूरज यादव और सनी वर्मा के शव पड़े हुए थे। इससे पुलिस अधिकारी भी घबरा गए। दरअसल रामगांव थाने के टेपरहा ग्राम सभा के निंदूरपुरवा गांव में विजय मौर्या के घर से उठ रहे धुएं और तेज धमाकों से गांव के लोग उस ओर दौड़े। पड़ोसी भी...