बहराइच, सितम्बर 10 -- तेजवापुर। टेड़वा बसंतापुर स्थित इंडियन बैंक स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन बुधवार को प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया। निदेशक रीती कुमारी ने सभी प्रशिक्षणर्थियो को आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ स्वरोजगार के महत्व को बताया। साथ ही सभी को स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की सलाह दी गई। अरविंद कुमार मिश्रा ने सभी प्रशिक्षणार्थियो को निरंतर अभ्यास करने की बात कही। प्रशिक्षक अनीता मिश्रा ने व्याहारिक और सिद्धांत तथा स्किन इन्फेक्शन के उपचार इत्यादि के बारे में बताया। इस मौके पर राजेश कुमार, शनि कुमार, सचिन, धीरज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...