बहराइच, अगस्त 6 -- बहराइच, संवाददाता। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान जिला कार्यकारिणी स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ आगामी शंखनाद कार्यक्रम की रणनीति पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रमुख रूप से शंखनाद कार्यक्रम के तहत स्वदेशी सामानों की सूची और संकल्प पत्र का प्रकाशन किया गया। जन जागरण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए एक पत्रक तैयार किया गया है। जिसमें स्वदेशी उत्पादों के महत्व और उनके उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। यह पत्रक समाज में स्वदेशी भावना को मजबूत करने में सहायक होगा और नागरिकों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करेगा। आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई। जिसमें विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं के माध्यम से जन जागरण को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई। कार्यकारिणी के सदस्यों ने ...