बहराइच, अक्टूबर 12 -- तेजवापुर। स्पार्क कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज एंड नर्सिंग में बीएससी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स डे का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बीएससी तृतीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा एचओडी श्रीनु बीआर और शिवम तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम ने एकता, रचनात्मकता और उत्साह की भावना को दर्शाया। कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल डॉ. मोहसिन तथा सभी शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...