बहराइच, नवम्बर 21 -- तेजवापुर, संवाददाता। बहराइच - सीतापुर हाईवे के मोगलहा के निकट शुक्रवार भोर में एक ट्रक की स्टेरिंग फेल हो गई। जिसके चलते अनियंत्रित ट्रक पुलिया के रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी। जिसमें चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। इसे लेकर सड़क पर कुछ देर अफरातफरी रही। हादसा तड़के हुआ इसलिए सड़क पर भीड़ नहीं थी फिर भी आने जाने वाले चौपहिया सवार हादसे को लेकर सन्न रहे। हरदोई जिले के शाहाबाद थाने व मुकाम निवासी ट्रक चालक ताबिस खान ने बताया कि आलू लदा ट्रक बिहार ले जा रहे थे। भोर पहर तीन बजे देहात के मोगलहा के निकट पहुंचने पर ट्रक की टायराड टूटूने से स्टेरिंग फेल हो गई। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी है। दोनों लोग सही सलामत बच गए हैं। चालक का कहना है कि ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही उसमें भरा माल भी खराब ...