बहराइच, सितम्बर 21 -- चरदा(बहराइच)। शनिवार को क्षेत्र के गनेशपुर प्राथमिक विद्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कक्षा 2 में पढ़ने वाला छात्र अल्फाज पुत्र असगर अली खेलते समय झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गिरने से उसके हाथ की हड्डी टूट गई। दोपहर दो बजे यह घटना हुई। घटना के बाद विद्यालय में मौजूद अध्यापक तुरंत सक्रिय हुए और आनन-फानन में बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरदा पहुंचाया। वहां पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शनिवार की देर रात उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया। विद्यालय परिसर में हुई इस घटना के बाद बच्चे और अभिभावक खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने विद्यालय प्रशासन से झूलों और खेलकूद के उपकरणों की नियमित जांच और बच्चों की सुरक्षा पर अधिक ...