बहराइच, अक्टूबर 27 -- बहराइच। राष्ट्रीय साइबर जागरूकता अभियान माह के तहत पुलिस मॉडर्न स्कूल थाना क्षेत्र कोतवाली देहात में लगभग 350-400 स्कूल के बच्चों तथा अध्यापकों को साइबर क्राइम से बचाव के टिप्स दिए गए। मोबाइल फोन व सोशल मीडिया पर बने आई-डी को टू-स्टेप वेरीफिकेशन व मोबाइल में इंस्टाल महत्वपूर्ण एप्स में कठिन पासवार्ड लगाने तथा मोबाइल में आने वाले लिंक्स व एपीके फाइल्स के बारे में बताया। दूसरे साइबर फ्रॉड की भी जानकारी दी।बच्चों से कहा गया कि स्वयं के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। किसी के साथ होने साइबर फ्राड होने पर नेशनल क्राइम रिपोटिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नं0 1930 व ऑफीशियल वेवसाइट पर पंजीकृत कर दें। छात्र /छात्राओं द्वारा साइबर सम्बन्धी पूछे गये सवालों के जवाब भी दिए गए। महिला सुरक्षा मानव त...