बहराइच, जनवरी 21 -- बहराइच, संवाददाता। महसी ब्लॉक के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रभारी व एआरपी (विज्ञान) नैमिष कुमार गिरि रहे। शिक्षकों को संबोधित करते हुए गिरि ने कहा कि इस माह से शासन स्तर पर शुरू हो रहे निपुण असेसमेंट में विद्यालयों और ब्लॉकों को शत प्रतिशत निपुण बनाना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बच्चों के समुचित विकास के लिए आईसीटी संसाधनों के उपयोग पर जोर दिया।शिक्षक संकुल की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शिक्षक न्याय पंचायत के सभी बच्चों के संपूर्ण विकास में योगदान दे। न्याय पंचायत बकैना के संकुल हेड संदीप सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शिक्षण कार्यों को नवीन तकनीक से जोड़ कर किया जाय तो बच्चों को उचित जिज्ञासा उत्पन्न होगी। विज्ञान शिक्षक फ़ैज़ानुल हक ने बैठक में उपस्थि...