गोरखपुर, मई 5 -- गोरखपुर। बहराइच से लाई गई मादा भेड़िया (भैरवी) की सोमवार को चिड़ियाघर में मौत हो गई। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मौत के बाद से ही चिड़ियाघर प्रशासन सकते में है। क्योंकि कुछ दिन पहले पीलीभीत से लाए गए बाघ केसरी की भी चिड़ियाघर में मौत हो चुकी है। बहराइच से सितंबर 2024 में दो आदमखोर भेड़ियों को रेस्क्यू कर शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान में लाया गया था। इसमें एक नर और एक मादा भेड़िया शामिल थी। दोनों को पहले रेस्क्यू सेंटर में रखा गया, जहां जगह कम थी तो इन्हें बाड़े में रखने का फैसला लिया गया। इसके बाद यह फैसला लिया गया की ये आदमखोर है ऐसे में इन्हें जंगल में नहीं छोड़ा जाएगा। इन्होंने इंसानों पर हमला किया था इसीलिए इन्हें वापस जंगल में नहीं छोड़ा जाएगा। 20 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों को बाड़े में...