बहराइच, नवम्बर 16 -- बाबागंज। नबावगंज इलाके में सिंचाई के मुख्य साधन चौधरी चरण सिंह सरयू पंप की नहरें हैं जो सूखी पड़ी हैं। ऐसे में किसानों के लिए रबी की बुवाई चिंता का विषय बना हुआ है। किसान एक-एक बूंद पानी को तरस रहा है। नहर या माइनर में बूंद भर पानी नजर नहीं आ रहा। माइनर नहर झाड़, झंकार से पटे पड़े है और रबी की बुवाई के लिए किसान सिंचाई के लिए मुंह बाए खड़े हैं। सरकारी नलकूप पर ऑपरेटर ही नहीं है। गेहूं के लिए खेत कैसे तैयार करे इसके लिए अन्नदाता परेशान हैं। ब्लाक नवाबगंज के चौधरी चरण सिंह सरयू नहर खंड तीन के पंप बंद है। वर्तमान समय में किसानों को गेहूं, सरसों, मटर, लाही, गेहूं, चना, धनिया, आलू आदि रबी की बुवाई के लिए पलेवा की सख्त जरूरत है। महंगे खर्च पर निजी साधन से सिंचाई किसानों के लिए कृषि लागत लगा पाना भी मुश्किल हो रहा है। किसान कैला...