बहराइच, नवम्बर 10 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। सुल्ताना सरहदी में दो घरो व दुकान में आगजनी मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा है। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। विशेश्वरगंज थाने में तैनात एसएसआई नृसिंह, दरोगा भद्दर वर्मा, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश, रंजीत कुमार ने रविवार को दबिश दी। पुलिस ने आगजनी मामले में प्रकाश में आए निवासी गोधन बेलभरियां निवासी मंशा राम , लव कुमार उर्फ बड़कऊ तिवारी, बैजू बरगदही निवासी भगत राम , जगत राम को गिरफ्तार किया। गहन पूछताछ में इन लोगों ने अन्य नाम कबूले है। गहन पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...