बहराइच, नवम्बर 9 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। सुजौली थाना क्षेत्र के चफरिया,कारीकोट,बरखडिया, आनन्द नगर, जंगल गुलरिया गांवों में मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त है। बिजली करटे ही नेटवर्क भी ठप हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जैसे ही क्षेत्र में बिजली जाती है, मोबाइल नेटवर्क गायब हो जाता है। इससे बैंकों सहित कई सरकारी और निजी कार्य ठप हो जाते हैं। जन सेवा केंद्र, ऑनलाइन बैंकिंग, विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई और सामाजिक योजनाओं के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। टावर कंपनी के कर्मियों को कई बार सूचित करने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं किया गया। नेटवर्क समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन व नाराजगी जताई और शीघ्र समाधान की मांग की।अंशुल मद्धेशिया,सुमित शर्...