बहराइच, सितम्बर 20 -- रिसिया, संवाददाता। रिसिया सीएचसी पर पेट दर्द और बुखार से पीड़ित मरीज को भर्ती करने के बाद आधा घंटा तक राहत न मिलने पर ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने करीब दो हज़ार रुपए की बाहर की दवा लिख दी। उसके बावजूद मरीज को आराम नहीं मिल सका। इसके बाद मरीज के तीमारदारों ने हंगामा कर दिया। देर रात सीएचसी से मरीज को निकालकर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिसिया कस्बे के वार्ड ऋषि भूमि की लक्ष्मी(14) पुत्री प्रहलाद को पेट दर्द और बुखार के चलते रिसिया सीएचसी पर शुक्रवार की देर रात भर्ती कराया गया था।आधे घंटे के इलाज के दौरान जब राहत नहीं मिली,तो मौजूद स्टाफ ने पर्ची पर बाहर की दवा लिख दी,उस दवा की कीमत दो हजार रुपए थी,जिस कारण गरीब परिजनों को पसीने छूट गए। इसकी जानकारी पाते ही चेयर मैन प्रतिनिधि अनितंजय भारतीय भी पहुंच गए। बाह...