बहराइच, सितम्बर 10 -- तेजवापुर, संवाददाता । केशवापुर चौराहे पर एक चाय दुकान में सिलेंडर से आग लगा गयी। आग से मरौचा-बौंडी मार्ग पर आवागमन कुछ देर के लिए ठप्प हो गया। केशवापुर चौराहे पर अफरातफरी मच गई। देहात कोतवाली के केशवापुर गांव निवासी सौरभ पुत्र प्रकाश का चौराहे पर चाय की दुकान है। बुधवार दोपहर में सौरभ गैस सिलेंडर से भट्टी पर खाद्य पदार्थ बना रहे थे।इसी दौरान भट्टी का पाइप लीक होने से अचानक आग लग गई। आग लगने से चौराहे पर हड़कंप मच गया। सिलेंडर फटने के भय से लोग भयभीत हो गए। सड़क पर आवागमन कुछ देर थम गया। करीब एक घंटे बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित के अनुसार आग लगने से लगभग 50 हजार रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...