बहराइच, नवम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। एसपीएल क्रिकेट कप का दो दिवसीय टूर्नामेंट 27 दिसम्बर को शुरू होगा। शहर स्थित एक होटल के कांफ्रेंस रूम में आयोजक समूह की बैठक हुई। जिसमें आयोजन को लेकर विमर्श हुआ। चार टीमें गठित की गई है। गुरुकृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल, अरना रिसोर्ट की ओर से 27 और 28 दिसंबर को इंदिरा स्टेडियम में सिंधी समाज के युवाओं के लिए सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सोमवार की शाम गुरुनानक चौक स्थित एक होटल में टीम के आयोजकों विजय नमकीन, क्लासिक बेकरी, गुरुनानक सूट कलेक्शन, पीडीएनके मेमोरियल स्कूल नासिरगंज की ओर से भीमसेन रुपानी, केशव लखमानी, बिट्टू रिजवानी व प्रदीप चावला ने पवॉइंट के आधार पर कप्तानों एवं खिलाड़ियों की खरीद की। कार्यक्रम का संचालन विशाल रुपानी एवं तुषार सत्या ने किया। कतर्नियाघाट...