बहराइच, सितम्बर 10 -- तेजवापुर, संवाददाता। सिसई हैदर गांव में मंगलवार रात एक युवक का शव घर के कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता मिला । तो परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने तहकीकात के बाद शव कब्जे में लेकर बुधवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। खुदकुशी की वजह पति पत्नी के बीच क्लेह बताई जा रही है। देहात कोतवाली के सिसई हैदर गांव निवासी मगंरे (32) पुत्र तीरथ का शव मंगलवार रात साड़ी के फंदे से लटकता मिला । बुधवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई। परिजनो ने बताया कि मृतक का पत्नी से रात में कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद नाराज पति ने कमरे के अंदर बंद करके फांसी लगा लिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी अक्सर प्रताड़ित किया करती थी। चौकी इंचार्ज टिकोरा मोड़ शैलेन्द्र कुमार ने बताया...