बहराइच, मार्च 9 -- बहराइच, संवाददाता। दो दिन पूर्व नानपारा के जगन्नाथपुर गांव में नहर के किनारे एक महिला की सिर कटी लाश मामले का खुलासा स्वाट, नानपारा पुलिस की संयुक्त टीम ने कर कत्ल के गुनहगार को धर दबोचा है। उसकी निशानदेही पर युवती का सिर बरामद कर लिया गया। विवाहिता के शादी का दवाब बनाए जाने पर नानपारा इलाके में कत्ल की वारदात कर गुनाह छिपाने को सिर गायब कर दिया था। एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मृतका की शिनाख्त, खुलासे को लगाई गई नानपारा कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध अवधेश कुमार व उनकी पुलिस टीम व स्वाट उपनिरीक्षक दिवाकर तिवारी व उनकी टीम की राह आसान हो गई।तहकीकात के दौरान मृतका के एक युवक से अवैध संबंध होने की जानकारी मिली जिसके बाद टीम ने उसके प्रेमी श्रावस्ती के हरत्तनगर गिरंट थाने के हसनपुर ग्राम के रहने...