बहराइच, सितम्बर 14 -- बहराइच, संवाददाता। साइबर ठगों के जाल में फंस लोग धन गंवा रहे है। किसी साइबर ठग ने पीएम मुद्रा लोन के नाम पर नौ किश्तों में 62 हजार से अधिक वसूल लिए। तब युवक ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया गया है। बौंड़ी थाने के मुरौव्वा गांव निवासी विपिन सिंह पुत्र पुत्तु सिंह के मोबाइल पर दस सितम्बर को किसी साइबर ठग ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में चार लाख का कर्ज देने का झांसा दिया। बताया कि वह सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का कर्मी बता आधार, पेनकार्ड, आईडी मांगी। विपिन ने कर्ज मिलने के झांसे में आ गया आ गया। फिर ठग ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 11सौ रूपये ग्लोबल टावर क्यू आर कोड पर डलवाए। फिर तो विभिन्न मदे बताकर ठग ने नौ बार किश्तों में लगभग 62,235 रूपये ट्रांसफर के बाद फिर एक बार दस हजार ट्रांसफर करने को कहा तो विपिन ...